Yemen: यमन के मारिब में बड़ा हमला मिसाइल, कम से कम 5 की मौत 34 घायल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): समाचार एजेंसी सबा ने शुक्रवार (28 जनवरी 2022) को खुलासा किया कि यमनी-सरकारी मीडिया (Yemeni-State Media) ने बुधवार (26 जनवरी 2022) देर रात मारिब शहर पर हूती मिसाइल हमले के बारे में जानकारी दी। इस मिसाइल हमले में कम से कम पांच लोग मारे गये और 34 घायल हो गये।

बुधवार को अल-मातर इलाके में एक सैन्य इमारत (Military Building) के बगल में ये मिसाइल हमला हुआ। मारिब शहर यमनी सरकार का उत्तरी छोर पर आखिरी गढ़ है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर ऊर्जा-उत्पादन किया जाता है। पिछले एक साल से ये इलाका लड़ाई के केंद्र में रहा है, बीते साल लड़ाई के दौरान ईरान-गठबंधन वाली हूती सेनायें (Iran-aligned Houthi forces) इस शहर की ओर बढ़ीं थी।

मारिब के लिये लड़ाई ने संयुक्त राष्ट्र के अगुवाई वाले संघर्ष विराम की कोशिश को मटियामेट कर दिया है क्योंकि दोनों पक्षों ने सैन्य अभियान तेज कर दिये है। सहायता एजेंसी सेव द चिल्ड्रेन ने गुरुवार (27 जनवरी 2022) देर रात कहा कि 28 नागरिक मारे गये या घायल हुए। यमन के सात साल के संघर्ष में अंतर्राष्ट्रीय कानून (International Law) का सम्मान किया जाना चाहिये।

बता दे कि पिछले कुछ हफ्तों में हूतियों ने सऊदी अरब पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किये हैं, क्योंकि सऊदी हूतियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने वाले गठबंधन की अगुवाई करता हैं। इसी क्रम में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पर दो बड़े मिसाइल और ड्रोन (Missiles And Drones Attack) हमले किये गये।

सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल के हफ्तों में यमन में हूती इलाके पर हवाई हमले तेज कर दिये हैं, जिसमें एक डिटेंशन सेंटर (Detention Center) भी शामिल है, जिसमें लगभग 90 लोग मारे गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More