न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आज (23 अगस्त 2023) मिजोरम (Mizoram) के सैरांग इलाके (Sairang Area) के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। माना जा रहा है कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि आइजोल (Aizawl) से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब ये घटना घटी तब 35-40 कर्मचारी वहां मौजूद थे। अब तक मौके से मलबे में दबी17 लाशें बरामद कर ली गयी है।
इस घटना को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा (Chief Minister Zoramthanga) ने मरने वाले के प्रति एक्स (पहले ट्विटर) पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा कि- आइजोल के करीब सैरांग में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। घटना में कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गयी, साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से मैं बहुत दुखी। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और साथ ही घायलों के जल्द ही सेहतमंद होने की कामना करता हूं। राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिये बड़ी तादाद में सामने आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।