न्यूज डेस्क (सृष्टि देसाई): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित कर दी है, जो कि 5 जून को होने वाली थी। इस बात का ऐलान उन्होंने आज (20 मई 2022) ट्वीट के जरिये किया। ट्वीट के मुताबिक वो 22 मई को पुणे होने वाली अपनी रैली में अयोध्या की अपनी यात्रा के बारे में ज़्यादा जानकारी साझा करेंगे।
मनसे प्रमुख महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकरों विवाद (Loudspeakers Controversy) मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे है। बता दे कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब 12 अप्रैल को मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया, जिसमें नाकाम रहने पर उन्होंने चेतावनी दी कि मनसे कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायेगें।
राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया था, जब उन्होंने लोगों से उन इलाकों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने की अपील की थी, जहां ‘अजान’ के लिये लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है। राज ठाकरे ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि, “मैं 5 जून को अयोध्या जाऊंगा। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार (Supreme Court and Central Government) की वजह से राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है।”
मनसे ने मुंबई (Mumbai) में ‘चलो अयोध्या’ के पोस्टर भी लगाये थे, जिसमें लोगों से 5 जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के साथ शामिल होने की अपील की गयी थी।