न्यूज़ डेस्क (दिगान्त बरूआ): कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच समाज के गरीब तबके को भारी बड़ी राहत देते हुए, केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून के दौरान मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया। भारत सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन (Free ration) उपलब्ध कराया जायेगा। केंद्र सरकार की इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च होगा। मुफ़्त राशन का ये वितरण मई और जून दो महीने के दौरान किया.जायेगा। जिसके लिये पीडीएस सप्लाई चैन की मदद ली जायेगी। फूड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया इस मुहिम को अंज़ाम देने में अहम भूमिका निभायेगा।
ये घोषणा ऐसे वक़्त में की गयी है,जब भारत कोरोनो वायरस के मोर्चे पर सभी ‘रिकॉर्ड’ को तोड़ रहा है। आज आये ताजातरीन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,730 नये कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये। आज सुबह 8 बजे अपडेट किये गये आंकड़ों के मुताबिक 24,28,616 सक्रिय मामलों के साथ अब देश का कुल केसलोड 1,62,63,695 हो गया है। 2,263 मौतों के साथ मृत्यु का आंकड़ा 1,26,920 तक पहुँच गया है।
देश में पंजीकृत कुल सक्रिय मामलों (Registered Total Active Cases) का प्रतिशत 14.93 के आंकड़े पर पहुँच गया है। मरीज़ों के ठीक होने के राष्ट्रीय दर अब घटकर 83.92 प्रतिशत हो गई है। अब तक कुल 1,36,48,159 लोग संक्रमण को मात देकर सेहतमंद हो चुके है। पीटीआई के अनुसार भारत की कोरोना पीड़ितों की तादाद बीते 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गयी। इसी क्रम में बीते 23 अगस्त को 30 लाख आंकड़ा, बीते 5 सितंबर को 40 लाख, बीते 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा, 28 सितंबर को 60 लाख, अक्टूबर को 70 लाख, 11 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल 2021 को 1.50 करोड़ लोग सिलसिलेवार तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है।