स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह भारत की टी20 विश्व कप (T20 WC) टीम में पहली पसंद हैं और उनके अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने की संभावना है। कोविड -19 से ठीक होने के बाद शमी फिलहाल अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे है। अगले हफ्ते वो पर्थ में टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ जायेगें। नाम ना बताने की शर्त पर एक सिलेक्टर ने कहा कि -“मोहम्मद शमी अगर फिट होते तो वो काफी पहले ही टीम इंडिया में जगह बना लेते।”
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Fast Bowler Deepak Chahar) को टखने में चोट लगी है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बाकी बचे वनडे मैचों के लिये आराम दिये जाने की संभावना है। चाहर टी20 विश्व कप 2022 के लिये टीम इंडिया के रिजर्व का हिस्सा हैं, इसलिये आने वाले दिनों में उनका काबिलियत को परखे जाने की संभावना है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK- Chennai Super Kings) के स्टार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में पहले वनडे में हिस्सा नहीं लिया और उन्हें बाकी मैचों के लिये भी आराम दिया जायेगा।
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Fast Bowler Mukesh Chaudhary) और दिल्ली कैपिटल्स के चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो गये हैं। ये माना जा रहा है कि चूंकि ज्यादातर टीमों के पास बायें हाथ के तेज गेंदबाज है और भारत के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेल के बीच आराम की दरकार होगी, ऐसे में मुकेश और चेतन को टीम के साथ पर्थ भेजा गया है।
पर्थ (Perth) में टीम इंडिया के ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुताबिक उन्हें 8, 9 और 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच पांच घंटे के लिये तीन दिनों की सख्त ट्रेनिंग से गुजरना होगा, जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी-20 अभ्यास मैच होंगे।