नई दिल्ली (गंधर्विका वत्स): आखिरकर मानसून ने पूरे जोश के साथ दिल्ली एनसीआर (Monsoon in Delhi-NCR) में दस्तक दे दी है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भारी बारिश हुई। जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिली। आईएमडी के मुताबिक नोएडा, गुरुग्राम समेत दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन भर बारिश जारी रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह बताया कि,दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिल्ली और एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) के इलाकों में हल्की और मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) सोमवार सुबह सुधरकर 'संतोषजनक' श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह सात बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 रहा। हालांकि बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे दिल्ली में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी।
गुरुग्राम के भी कई इलाकों से जलजमाव की खबर है। गुरुग्राम में सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) आज सुबह पूरी तरह से जलमग्न रहा।