Monsoon in Delhi-NCR: मानसून की दस्तक, बारिश से दिल्ली एनसीआर को मिली भारी राहत

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): मंगलवार (13 जुलाई 2021) सुबह राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश (Monsoon in Delhi-NCR) और गरज के साथ बारिश हुई, लंबे समय बाद देरी से मानसून आखिरकार दिल्ली में आ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह दिल्ली में मध्यम दर्जें की बारिश की भविष्यवाणी की थी।

आईएमडी ने ट्वौटकर जानकारी दी कि- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़), रोहतक, महम झज्जर, फारुखनगर, नूंह, सोहाना, पलवल हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की और मध्यम तीव्रता के साथ हवाएं चलेंगी साथ ही गरज के साथ बारिश भी होगी। मौसम का ये मिज़ाज इन इलाकों में करीब 2 घंटे या ज़्यादा देर तक रहा सकता है।

आईएमडी की सिलसिलेवार गलत भविष्यवाणियों (Serial wrong predictions) की लंबी कड़ी के बाद आज दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन हुआ, जो कि बीते 15 सालों में दर्ज सबसे देरी से आया मानसून है। आईएमडी की पिछली भविष्यवाणी बीते शनिवार को मानसून के आगमन की थी क्योंकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई दिनों तक भंयकर गर्मी (Scorching Heat) का असर रहा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More