न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) की आज (19 जुलाई) से धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। सत्र का समापन 13 अगस्त को कुल उन्नीस बैठकों के साथ होगा। सत्र के दौरान कोविड-19 महामारी, किसानों के विरोध, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और टीकाकरण रणनीति (vaccination strategy) को लेकर विपक्ष सरकार को कड़ा घेराव कर सकता है। कई मुद्दों को लेकर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होगें।
माना जा रहा है कि डेटा स्नूपिंग (Data Snooping) और पेगासस की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में तीखा हंगामा (Fierce Commotion) हो सकता है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीते रविवार (18 जुलाई 2021) पेगासस रिपोर्ट दुनिया भर के सामने रिलीज की गयी। जिसके बाद अटकलों का बाज़ार काफी गर्म हो गया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि, केंद्र सरकार के इशारे पर कई शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, पत्रकारों और आरएसएस के दिग्गज़ पदाधिकारियों के टेलीफोन टैप किये गये। हालांकि सरकार ने अपनी ओर से किसी भी तरह की निगरानी के आरोपों को खारिज कर दिया।
इसके अलावा केंद्र द्वारा आगामी सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किये जाने वाले कम से कम 23 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। इनमें से छह बिल पहले ही पेश किए जा चुके हैं और इनमें से 17 नये होंगे।
इन विधेयकों को किया जायेगा पेश:
-दिवालियापन और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021
-सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021
-जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 -बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021
संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले प्रमुख विधेयकों की लिस्ट:
-पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021
-कोयला क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2021
-मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक
-फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2020 -राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021