न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): Moosewala Murder: पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में आज (16 सितम्बर 2022) जग्गू भगवानपुरिया गिरोह (Jaggu Bhagwanpuria Gang) के दो फरार गुर्गों को अमृतसर (Amritsar) से गिरफ्तार किया है। मामले पर पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा कि-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार अभियुक्तों- मनदीप और मनप्रीत (Mandeep and Manpreet) को अमृतसर से गिरफ्तार किया। दोनों हत्याओं, डकैती समेत सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले फरार चल रहे थे।
बता दे कि मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, पंजाब सरकार द्वारा उनके सुरक्षा कवर को कम करने के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इशारे पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा (Canada) में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) की भी जांच कर रही है।
मूसेवाला ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में मनसा विधानसभा सीट (Mansa Assembly Seat) से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वो आप (AAP) के विजय सिंगला (Vijay Singla) से हार गये थे। 28 वर्षीय प्रसिद्ध पंजाबी गायक को मनसा जिले के जवाहरके गांव में पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मार दी गयी थी और उन्हें मनसा सिविल अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया था। हत्यारों ने मूसेवाला पर 30 से ज़्यादा राउंड फायरिंग की, जब स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे तो मूसेवाला को लोगों ने ड्राइवर की सीट पर गिरा हुआ पाया।
इसी क्रम में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारत-नेपाल सीमा से हत्याकांड के आखिरी शूटर दीपक मुंडी (Shooter Deepak Mundi) और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 23वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया, जब वो नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किये गये अन्य दो लोगों की शिनाख़्त कपिल पंडित और राजिंदर उर्फ जोकर के तौर पर हुई है।
इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF- Anti Gangster Task Force) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त रूप से अंजाम दिया।