न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): संभल (Sambhal) के भाजपा नेता 34 वर्षीय अनुज चौधरी की मुरादाबाद (Moradabad District) के पकवाड़ा इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वो अपने भाई पुनीत के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक सवार तीन हमलावर आये और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली लगने से घायल उनके भाई ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गयी।
संभल के अलिया नेकपुर गांव (Aliya Nekpur Village) निवासी अनुज का मुरादाबाद की एक सोसायटी में अपार्टमेंट रहते थे। उन्होंने संभल जिले के असमोली ब्लॉक (Asmoli Block) से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था और वो 17 वोटों से हार गये थे। वो भाजपा के सक्रिय पार्टी सदस्य थे और संभल में सभी पार्टी बैठकों में उन्हें अक्सर देखा जाता रहा है। उनके भाई ने पुलिस को बताया कि, “हाल ही में उन्होंने मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसकी वज़ह से ये वारदात हुई है।”
मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया (SP City Akhilesh Bhadauria) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वारदात को लेकर एसएसपी मीना (SSP Hemraj Meena) ने कहा कि, “मामले में पीड़ित परिवार ने अमित चौधरी और अनिकेत समेत एक अज्ञात शख़्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। हमने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये कई टीमें गठित की हैं।”