टेक डेस्क (दीक्षा गुप्ता): अपने बेहतरीन स्मार्टफोंस के लिए मशहूर अमेरिकन कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आज भारत में दो मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन G10 और G30 को लॉन्च किया। जल्द ही ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट (E-commerce site) फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। काफी समय से इसके लिए फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज भी जारी किया जा रहा है। ये स्मार्ट फोन इससे पहले यूरोप में लॉन्च हो चुके हैं। चलिए डालते हैं एक नज़र Moto G10 और Moto G30 के खास फीचर्स पर।
इतनी हैं दोनों स्मार्ट फोन की कीमत
मोटोरोला ने जहाँ एक ओर मोटो G10 की कीमत यूरोपीय बाजार के हिसाब से 149.99 यूरो (13,300) रखी गयी है तो वहीं दूसरी ओर G30 की कीमत 179.99 यूरो (15,900) रखी गयी।
इन फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन
अगर बात दोनों स्मार्ट फोन के फीचर्स की करें तो G10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल रही है। इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। वहीं कैमरे के डिपार्टमेंट में रियर में क्वार्ड कैमरा है। जिसमें 48 मेगापिक्सल के सेंसर लगे हैं। 8-megapixel ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी यूजर्स को मिलेगा। जिसमें 10v की चार्जिंग पावर के साथ 5000mah की बैटरी मिलेगी।
मोटो G30 में 6.5 इंच के साथ HD डिसप्ले स्क्रीन मिल रही है। जिसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा पर वाटर ड्रॉप नोच दिया गया है। इसमें 6GB की RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसे microSD card की मदद से और भी एक्सपैंड किया जा सकता है।
अगर बात स्मार्ट फोन के कैमरा की करें तो रियर में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर की फैसिलटी (Facility) दी गयी है। इसमें 20v को सपोर्ट करने वाली 5000 mAH की बैटरी लगायी गयी है।
लॉन्च के बाद दोनों फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं, यूरोप में इसे अच्छा खासा सपोर्ट मिला। अब देखने वाली बात ये होगी कि भारत में ये दोनों स्मार्ट लोगों को कितना पसंद आएंगे।