लाइफस्टाइल डेस्क (मोनी): कोरोना के चलते सभी चीजे थम गई थी, लेकिन अब परिस्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इसी के साथ आज राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आम लोगों के लिए खुल गया है। यह 21 मार्च तक खुला रहेगा, जिस दौरान आप फूलों की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में जान पाएंगे। और पढ़ें – Valentine Week Special: लैला-मजनूं और हीर रांझा 2.0 की मॉर्डन लवस्टोरी
गौरतलब है कि इस बार कोरोना को देखते हुए यहां थर्मल स्क्रीनिंग सहित कई अन्य तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए है, जिनका पालन करना आवश्यक है। मुगल गार्डन आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
आपको बता दें कि मुगल गार्डन जाने के लिए पहले से ही बुकिंग करानी पडेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग की जा रही है। खास बात यह है कि इस बुकिंग पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, बल्कि यह पूरी तरह नि:शुल्क है। एक बार में केवल 100 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है। और पढ़ें – Valentine Week Special: लैला-मजनूं और हीर रांझा 2.0 की मॉर्डन लवस्टोरी
जब आप राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन में जाओगे तो अपको गेट नंबर 35 से एंट्री मिलेगी। मुगल गार्डन में पानी की बोतल, दूध की बोतल, कैमरा, रेडियो, बैग, छाता, आदि अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं ले जाना मना है।
मौसम के बदलाव के साथ मुगल गार्डन में फूलों से लदी डालियां और अलग अलग किस्म के फव्वारे आकर्षित कर रहे है, जिन्हे देखने के लिए सभी बड़ी बेसब्ररी से इतंजार करते रहते है। मुगल गार्डन में 12 गार्डन है जो अपनी गुणवत्ता के लिए काफी मशहूर है।
इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर आप अपने परिवार के साथ मुगल गार्डन जाये और परिवार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें। और पढ़ें – Valentine Week Special: लैला-मजनूं और हीर रांझा 2.0 की मॉर्डन लवस्टोरी