Mumbai: नामी होटल को मिली बम की धमकी, जारी है ऑप्रेशन सागर कवच

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के मुताबिक मुंबई (Mumbai) के एक नामी होटल को बम की धमकी वाला फोन आया। अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि होटल में चार जगहों पर बड़े धमाके करने के लिये बम रखे गये है और साथ ही कॉलर ने 5 करोड़ रूपये की भी मांग की। मामले को लेकर सहार थाने में आईपीसी की धारा 336 और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

इससे पहले 19 अगस्त को मुंबई पुलिस को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जिसमें 26 नवंबर 2008 की तरह आतंकी वारदात (Terrorist Act) को दोहराने देने की धमकी दी गयी थी। इस घटना के कुछ दिनों बाद राज्य में एके-47 राइफल वाली एक नाव तैरती हुई पायी गयी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Raigarh District) में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालातों को देखते सूबे समेत देशभर की संवेदनशील जगहों को हाई अलर्ट कर दिया गया था।

बता दे कि मामले की छानबीन किये जाने के दौरान शहर की सुरक्षा और सर्तकता बनाये रखने के लिये ऑप्रेशन “सागर कवच” शुरू किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More