न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मुंबई (Mumbai) के दाऊदी वोहरा समुदाय के लोगों ने भिंडीं बाज़ार में वॉर रूम बनाया। ये वॉर रूम संक्रमण से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के साथ, रियल टाइम में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता का अपडेट और मरने वाले लोगों को दफनाने में परिवारों की मदद करता है। इस वॉर रूम का मैनेजमेंट 60 लोगों की टीम कर रही है। जिसमें मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर, सामाजिक सेवा स्वयंसेवक और स्थानीय अधिकारी शामिल हैं।
वॉर रूम के कोर्डिनेटर ताइज़ून बियरिंग वाला (Taizoon Bearing Wala) ने मीडिया को बताया कि, हमने लोगों की मदद के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हमारे पास कैंप में करीब 60 डॉक्टरों की एक टीम है। जो लोगों की जरूरत के हिसाब से मेडिकल मदद मुहैया करवाती है। जरूरत पड़ने पर हम लोगों के लिये बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करवाते है। साथ ही संक्रमण से मरे लोगों के अंतिम संस्कार (Funeral) और सुपुर्द ए खाक की व्यवस्था करवाते है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस वक़्त उन्हें रोगियों या उनके रिश्तेदारों का फोन आता है, उनकी टीम ये सुनिश्चित करने में व्यस्त हो जाती है कि, मरीज को जल्द से जल्द मेडिकल सहायता मिल जाये। हमारे पैनल के डॉक्टर सलाह देते हैं कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है या घर पर सिर्फ ऑक्सीजन की जरूरत है। हम मृतक मरीजों को दफन करने के लिये कब्रिस्तान की भी व्यवस्था करवाते है।
बीते शनिवार को महाराष्ट्र में 53,605 नये कोरोना के मामले दर्ज किये गये, जो कि शुक्रवार में दर्ज केसों के संख्या 54,022 के मुकाबले मामूली गिरावट है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कुल मिलाकर 50,53,336 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 864 लोगों की मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। जिसके बाद अब मौत का कुल आंकड़ा 75,277 पर पहुँच गया है।