Mumbai Police ने बॉयफ्रैंड को दिया सॉलिड ज़वाब, गर्लफ्रेंड से मिलने की मांग रहा था परमिशन

न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): देश के आर्थिक राजधानी में कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेसिंग सहित तमाम एहतियाती उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये मुंबई पुलिस (Mumbai Police) दिन रात मोर्चें पर डटी हुई है। फिलहाल मुंबई कई इलाके है, जो कि बेहद घने (Extremely dense) है। जहां संक्रमण फैलने की ज़्यादा आंशका है। ऐसे में लोगों को घरों के भीतर रोकने के लिये पुलिस को खास इंतज़ाम करने पड़े रहे है। इसी बीच अश्विन विनोद नाम के ट्विटर यूजर (Twitter user) ने मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा कि- मुंबई पुलिस मुझे अपनी प्रेमिका से मिलने और बाहर जाने के लिये किस स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहिए? मैं उसे बेहद याद कर रहा हूँ।

https://twitter.com/AshwinVinod278/status/1385097610365575168

मुंबई पुलिस ने अपने अनोखे अंदाज़ में यूजर को सॉलिड ज़वाब देते हुए लिखा कि- हम आपकी बात अच्छे से समझते है ये आपके लिये जरूरी है, लेकिन बदकिस्मती से ये जरूरी सेवाओं और इमरजेंसी कैटेगिरी में नहीं आता है। दूरियां दिलों के बीच मजबूती पैदा करती है। फिलहाल आप सेहतमंद रहे। हम चाहते है कि आपका उनके साथ ताउम्र साथ बना रहे है। ये सिर्फ एक मुक़ाम है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More