न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में मुंबई (Mumbai) से एक दिलचस्प वाकया सामने आया जहां एक कारोबारी ने अपने घर में सोने के गहनों की चोरी की रिपोर्ट नहीं की, उसे लगता था कि उसके गहने जिन्न (Genie) चुरा रहा है। उसे घर से सिलसिलेवार तरीके से अक्सर जवाहरात चोरी होते रहे। हालांकि हकीकत कुछ और ही निकली, जो कि उसकी सोच से बेहद उलट थी। पीड़ित दक्षिण मुंबई में व्यवसायी है।
ऐसा माना जाता है कि जिन्न सोने के शौकीन होते हैं। हाल ही में व्यवसायी ने बताया कि उसके घर से 10 लाख रूपये नकद और 4 लाख रूपये के गहने चोरी हो गए। बड़ी रकम ने कारोबारी को हरकत में ला दिया। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पीड़ित की 13 वर्षीय भतीजी के चंचल व्यवहार ने उन्हें उससे पूछताछ करने के लिये मजबूर किया।
उसने खुलासा किया कि ये जिन्न नहीं था जिसने सोना चुराया था। उसने कहा कि उसने ही पैसे और गहने चुराये थे और उन्हें सूरत के अपने चचेरे भाई हुसैन पत्रीवाला (Hussain Patriwala) को सौंप दिया था। पुलिस ने बाद में पत्रीवाला और उसके सूरत (Surat) के दोस्तों दो को गिरफ्तार कर लिया।