न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक़्त हुआ जब परिवार के तीनों सदस्य कार में सवार होकर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे से निकल रहे थे। ठीक उसी वक़्त कार एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक घटना में मारे गये परिवार के सदस्य पुणे से वसई के पास नायगांव लौट रहे थे। तब ही ये हादसा हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार चार साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक को गंभीर चोटें आयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार में आग लग गयी। मृतकों की पहचान जोआकिम चेट्टियार (36), उनकी पत्नी लुइजा (35) और उनके बेटे जजियाल (4) के रूप में हुई है।
इस दुखद दुर्घटना के विजुअल्स को एक दूसरे ट्रक के पिछले कैमरे में कैद कर लिया गया। जो कि बदकिस्मती कार के सामने था। हाईवे पुलिस की गश्ती टीम (Patrol Team) मौके पर पहुंची और कंटेनर के चालक को बचाया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कंटेनर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हादसे में चालक की पहचान रमेश निकम के तौर पर हुई है, जिसे चोटें आयी हैं। सरकारी रिकॉर्ड (Government Records) के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान पूरे देशभर में सड़क हादसों में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हुई है।