Mumbai: ‘Matoshree’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भड़के शिवसेना कार्यकर्ता, भाजपा सांसद के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क (महाराष्ट्र): शनिवार को मुंबई (Mumbai) में शिवसेना समर्थक महाराष्ट्र भाजपा सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के घर घेराव कर रहे है गौरतलब है कि भाजपा के अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति और विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि वे उद्धव ठाकरे के आवास ‘Matoshree‘ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी।

हालांकि, इससे पहले कि वे मातोश्री के बाहर पहुंच पाते, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राणा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

एमपी नवनीत राणा ने कहा कि “महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें घेरने का आदेश दिया। वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रहा हूं कि मैं बाहर जाऊंगा और ‘मातृश्री’ में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का जाप करूंगा। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।”

विधायक रवि राणा ने कहा, “पुलिस हमें हमारे घर से बाहर कदम नहीं रखने दे रही है। शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने हमेशा ‘मातोश्री’ को मंदिर माना है। उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं।”

मुंबई में ‘मातोश्री’ के बाहर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, हम अपने सामने हनुमान चालीसा रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।’

उन्होंने (विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा) कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है। उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। ‘मातोश्री’ की रक्षा के लिए शिवसेना कार्यकर्ता यहां हैं। शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि पुलिस स्थिति से निपट रही है।

इस बीच, नवनीत राणा और उनके पति द्वारा उद्धव के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना के बाद, ‘मातोश्री’ के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Show Comments (2)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More