न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने रिकॉर्ड समय में मर्डर केस (Murder Case) सुलझाया। कत्ल की वारदात बीती दो फऱवरी को हुई थी, जहां बडगाँव के गांव नूनाबडी में आसिफ हत्या कर दी गयी थी। जिसे लेकर थाना बडगाँव (Police Station Badgaon) पुलिस ने धारा 452/302/506/34 के तहत मामला दर्ज कर गहन छानबीन शुरू दी। इसी क्रम में आज (16 मार्च 2022) जिला पुलिस को मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस टीम ने मामले में आरोपी ग्राम नूनाबडी थाना बडगाँव निवासी राकिब धरदबोचा। पुलिस ने राकिब को बेलडा पुलिया से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने जब सख़्ती से राकिब से पूछताछ की तो उसने हत्या में अपना हाथ होने की बात कबूल ली। साथ इकबाल-ए-बयान के दौरान उसने मर्डर में इस्तेमाल हुई छूरी भी बरामद करायी। फिलहाल राकिब को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) मे भेजा दिया गया। छानबीन के दौरान ये भी सामने आया है कि गिरफ्त में आया अभियुक्त राकिब आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का शख़्स है। इससे पहले भी वो सी.एस.एक्ट, गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act), आर्म्स एक्ट और आईपीसी की कई धाराओं के तहत वांछित अपराधी है। बता दे कि राकिब की गिरफ्तारी प्रधान निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम (Principal Inspector Subhash Chandra Gautam) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की।