Congress में मचा घमासान, महिला नेता को पड़ा थप्पड

न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) में सूबे में खाली हुई विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव (By-Polls) के टिकट वितरण को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान वहां हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टिकट लेने के दावेदारी के बीच कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता (तारा यादव) से बुरी तरह मारपीट की गयी। देखते ही देखते देवरिया जिले में बने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हंगामा मच गया। महिला ने बैठक में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल सह प्रभारी सचिन नायक (Congress National Secretary and Purvanchal in-charge Sachin Nayak) पर गुलदस्ता फेंककर हमला कर दिया। ये देख वहां बैठे दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता  महिला पर हमलावर हो गये और हाथापाई का माहौल बन गया।

गौरतलब है कि देवरिया विधानसभा सीट (Deoria assembly seat) से भाजपा के जनमेजय सिंह विधायक थे। विधायक कार्यकाल के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी जिसके बाद से ये विधानसभा सीट खाली चल रही थी। आगामी उपचुनावों को देखते हुए बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुकुंद भास्कर मणि (Congress worker Mukund Bhaskar Mani) का नाम टिकट के लिए नामित किया गया। इसी दौरान कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता तारा यादव गुलदस्ता देकर सम्मान करने के बहाने हमलावर हो गयी। जिसके बाद वहां गहमागहमी के हालात बन गये।

घटना के बाद तारा यादव की सफाई भी सामने आयी है, उनके मुताबिक- वो बीते चार साल से कांग्रेस की कार्यकर्ता है। दूसरी ओर उपचुनावों के टिकट के लिए नामित उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि बलात्कार मामले में नामजद है। जिससे वो खासा खफा है। वो नहीं चाहती है कि किसी साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाये। इसी बात को रखने के लिए वो राष्ट्रीय सचिव के पास पहुँची थी। जब उन्होनें मुकुंद भास्कर मणि को टिकट देने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट हुई। घटना का वीडियो वायरल होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा (National Women’s Commission President Rekha Sharma) ने मामले की कड़ी निंदा की। फिलहाल मामले में कांग्रेस आलाकमान की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More