न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस जासूसी (Pegasus spying) विवाद को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्राइली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भाजपा द्वारा देश की संस्थाओं पर हमला करने के लिए किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि उनका फोन भी टैप किया गया इनके चलते राहुल ने पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की भी मांग की।
Pegasus spying के पूरे प्रकरण की होनी चाहिए न्यायिक जांच - Rahul Gandhi
उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या मोदी सरकार के निर्देश पर हैकिंग की गई है और यदि नहीं तो सरकार केंद्रीय मंत्रियों, न्यायपालिका और कई विपक्षी नेताओं की जासूसी करने वाले लोगों या संगठनों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश क्यों नहीं दे रही है।
राहुल ने कहा, "पेगासस को इजरायल (Israel) द्वारा हथियार के रूप में वर्गीकृत किया गया है और उस हथियार का इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसका इस्तेमाल भारतीय राज्य और हमारे संस्थानों के खिलाफ किया है।"
उन्होंने कहा, "यह हमारे देश के लोकतंत्र पर हमला है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।"