न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): नागालैंड सरकार (Nagaland Government) ने राज्य में तीन नये जिले बनाये, जिसके बाद अब राज्य में कुल जिलों की तादाद 15 हो गयी। इन तीन नये जिलों का नाम त्सेमिन्यु, निउलैंड और चुमुकेदिमा (Chumukedima) हैं। नागालैंड सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि, “नागालैंड के राज्यपाल तत्काल प्रभाव से त्सेमिन्यु उपखंड (Tseminyu Subdivision) को जिले के तौर अपग्रेड कर रहे हैं। नये जिले के अधिकार क्षेत्र में कोहिमा जिले (Kohima District) के तहत मौजूदा त्सेमिन्यु उपखंड शामिल होगा।”
अधिसूचना में आगे कहा गया कि- नागालैंड के राज्यपाल (Governor) तत्काल प्रभाव से निउलैंड उपखंड (Neuland Subdivision) को जिले में अपग्रेड कर रहे हैं। नये जिले के अधिकार क्षेत्र में दीमापुर जिले के तहत मौजूदा निउलैंड उपखंड शामिल होगा।”