न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राजस्थान के नागौर जिले (Nagaur District) में जीप के ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। ये सड़क हादसा गुरूवार और शुक्रवार (8-9 सितम्बर 2022) की दरमियानी रात राजस्थान के बुराड़ी गांव (Burari Village) के पास लाडनूं हाईवे (Ladnun Highway) पर हुआ, जब पीड़ित और मृतक रामदेवरा (Ramdevra) से लौट रहे थे। जयल के एसडीएम सुनील कुमार के मुताबिक मौके पर दम तोड़ने वाले लोगों की शिनाख़्त सीकर के रिंगस (Sikar’s Ringus) इलाके के अबवास गांव (Abwas Village) निवासी-फोलचंद (40), रोहिताश (25), कौशल्या (25), रुक्मा (7) और हेमराज (7) के तौर पर हुई है।
घायल लोगों में विष्णुदत्त, सुआलाल, कन्हैया लाल, राजेश, रामावतार, रवींद्र, संजना देवी, शंकर लाल, योग, चौथी देवी, रवींद्र और एक अन्य शामिल हैं जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर (Jodhpur) के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।