नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): मथुरा के नंदगांव के नंद भवन में नमाज पढ़ने (Namaj in Nand Bhawan Premises) के आरोपी फैजल खान के बारे में यूपी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मथुरा पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक फैजल खान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों (Citizenship Amendment Act and anti-NRC demonstrations) में काफी सक्रिय रहा था। जांच के दौरान मथुरा पुलिस को ऐसे वीडियो हासिल हुए है, जिनमें फैजल खान सीएए के खिलाफ तकरीरें देता हुआ दिख रहा है। फिलहाल आरोपी फैजल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भेज दिया गया है। इसके साथ ही उसे हिरासत में लेने वाले यूपी पुलिस के 12 जवानों को भी संगरोध (Isolation) में भेज दिया गया है।
बीते 29 नंद गांव के नंदभवन में नमाज पढ़ने के आरोप में धरपकड़ की गयी। फैजल खान, के साथ-साथ मामले में चाँद मोहम्मद और इन दोनों का साथ देने के आरोप में आलोक रतन और नीलेश गुप्ता का नाम भी सामने आया। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर सेवायत कान्हा गोस्वामी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिसके बाद इन चारों की धरपकड़ की गयी थी। दिल्ली पुलिस की मदद से मथुरा पुलिस ने फैजल की गिरफ्तारी दिल्ली से की। बाकी तीन अन्य आरोपियों की तलाश काफी सरगर्मी से की जा रही है।
मथुरा पुलिस फैजल की तकरीरों की वीडियो क्लिप की फॉरेसिंक जांच और भाषणों की ट्रांसक्रिप्शन (Transcription of speeches) करवा रही है। जांच के लिए बनाई गयी विशेष टीम पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली एनसीआर में लगातार दबिश दे रही है। नंदभवन मंदिर सेवायत द्वारा मथुरा पुलिस को दी गयी शिकायत में इसे विदेशी साज़िश बताया जा रहा है। जांच दायरा अब चारों के बैंक खातों तक पहुंच गया है। बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर विदेशी फडिंग की भी जांच की जायेगा।