न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली के फिरोज शाह कोटला किले में नमाज (Namaz) अदा करने के लिये नामाजियो को अब 25 रुपये देने होंगे, उसके बाद ही वे अंदर जाकर नमाज अता कर सकेंगे। पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट लेने की जरूरत नहीं होती थी। इससे पहले हर शुक्रवार को भारी तादाद में नमाज़ी यहां नमाज़ पढ़ने आते थे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने फिरोज शाह कोटला (Feroz Shah Kotla) में नमाज अता करने आने वालों के लिये टिकट जरूरी करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ऐतिहासिक इमारत होने के कारण इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एएसआई के पास है। ये फैसला इसलिये भी लिया गया है क्योंकि कोटला घूमने आने वाले पर्यटकों ने कहा कि जब वो टिकट ले रहे हैं तो नमाज अता करने वालों को छूट क्यों दी जा रही है?
मुस्लिम समुदाय (Muslim community) इस सरकारी फैसले से नाखुश है। हालांकि एएसआई ने किसी को भी नमाज अता करने पर रोक नहीं लगायी है, लेकिन जब से टिकट का नियम लागू हुआ है, तब से फिरोज शाह कोटला में कम तादाद में लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं।