Narmada District: एक नंबर के बड़े वाले पाखंड़ी है हिंदू – गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): गुजरात (Gujarat) के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) के हिंदुओं को पाखंडी कहने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने ये बयान बीते बुधवार (7 सितम्बर 2022) को नर्मदा जिले (Narmada District) के पोइचा गांव (Poicha Village) में ‘प्रकृति की गोद में जैविक खेती’ विषय पर हुए एक सेमिनार के दौरान दिया।

उन्होनें कहा कि- “लोग ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं, लेकिन वो गाय को दूध देने तक ही अपने पास रखते हैं। एक बार जब वो दूध देना बंद कर देती है तो वो उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं। इसलिये मैं कहते हैं हिंदू एक नंबर के बड़े वाले पाखंडी है। हिंदू धर्म और गाय (Hinduism and Cow) आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिये ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लोग भगवान से प्रार्थना करने के लिये मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारा जाते हैं ताकि भगवान उन्हें आशीर्वाद दे। मैं घोषणा करता हूं कि अगर आप जैविक खेती (Organic Farming) की ओर लौटते हैं तो भगवान आपके साथ होगें और वो ऑटोमेटिक आपसे से खुश होंगे। मैं ये वैज्ञानिक प्रमाण के साथ कह रहा हूं कि रासायनिक खाद (Chemical Fertilizer) के इस्तेमाल से आप मवेशियों को मार रहे हैं। अगर आप जैविक खेती के लिये आगे बढ़ते हैं तो आप मवेशियों को ज़िन्दगी देंगे।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More