एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) को घोषणा हो चुकी है। इसके तहत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया। मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. इसके साथ ही मलयालम फिल्म जलीकट्टू को बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी (Cinematography) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।
इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों पर नजर डालें तो बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड ‘मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ (मलयालम फिल्म)को दिया गया। फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेई और फिल्म असुरन के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया। केसरी फिल्म में ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गाने वालों गायक बी-प्राक को बेस्ट मेल प्ले प्लेबैक सिंगर का खिताब दिया गया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब पल्लवी जोशी के खाते में गया। स्पेशल मेंशन (Special Mention) के तहत बिरयानी, जोना कि पोरूआ लता भगवान कारे और पिकासो को पुरस्कार मिला। ताशकंद फाइल्स के डायलॉग राइटर विवेक रंजन अग्निहोत्री को बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर के खिताब से नवाजा गया। राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया। जिसकी जानकारी पीआईबी के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की गयी। कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए पुरस्कार वितरण समारोह टाल दिया गया।