Prime Minister’s security lapse: नवज्योत सिंह सिद्धू ने किया पीएम मोदी पर तीखा ज़ुबानी हमला, सुरक्षा चूक मामले को बताया सियासी ड्रामा

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): Prime Minister’s security lapse: पंजाब के हुसैनीवाला में बीते बुधवार (5 जनवरी 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सियासत तेज हो गयी है। आज (6 जनवरी 2022) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) ने तीखा बयान देते हुए इसे ‘ड्रामा’ करार दिया। सिद्धू ने कहा कि खाली कुर्सियों की वजह से रैली रद्द की गयी।

पंजाब के एडीजीपी के खत के मुताबिक- पंजाब सरकार (Punjab Government) को किसानों के विरोध की जानकारी पहले से ही थी। एडीजीपी ने खत में ये भी लिखा था कि 5 तारीख को बारिश की संभावना को लेकर किसानों का धरना है, इसलिये सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जाये चाहिये। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने दावा किया था कि उन्हें पीएम मोदी के सड़क मार्ग से फिरोजपुर (Firozpur) जाने की कोई जानकारी नहीं है उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक मामले पर चिंता ज़ाहिर की। इसके बाद वो पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी।

इससे पहले बुधवार को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी बुधवार सुबह बठिंडा (Bathinda) पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला (Hussainiwala) स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी (Poor Visibility) की वज़ह से प्रधानमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया।

बयान में आगे कहा गया कि जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वो सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जायेगें, जिसमें दो घंटे का ज़्यादा समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस (DGP Punjab Police) द्वारा जरूरी सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिये आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला (Prime Minister’s Convoy) एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More