पाक मंत्री का बड़ा दावा, Nawaz Sharif ने भारत को दी थी अजमल कसाब के पता-ठिकाने की जानकारी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद (Pakistan’s Interior Minister Sheikh Rashid) ने हाल ही में दावा किया कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Former PM Nawaz Sharif) ने नई दिल्ली को अजमल कसाब का पता और उससे जुड़ी सारी जानकारी मुहैया करवायी। शेख रशीद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “नवाज शरीफ ने ही भारत को अजमल कसाब के ठिकाने से जुड़ी सभी जानकारी लीक की थी।”

उन्होंने दावा किया कि नवाज शरीफ ने सद्दाम हुसैन, मुअम्मर गद्दाफी और ओसामा बिन लादेन (Muammar Gaddafi and Osama bin Laden) से भी पैसा हासिल किया।

उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि- वो वही हैं, जिन्होंने पैसे के लिये अपना ज़मीर बेच दिया और पाकिस्तान की छवि खराब कर दी। बता दे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ नेशनल असेंबली में कुल 161 मतों के पक्ष में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पेश किये जाने के बाद कार्यवाही 31 मार्च तक के लिये टाल दी गयी।

बता दे कि 8 मार्च को विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था। चूंकि पीटीआई के कई विधायक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ खुलकर सामने आ चुके हैं, इसलिए विपक्ष को यकीन है कि उसका प्रस्ताव आसानी से पारित हो जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More