Naxal Encounter: गढ़चिरौली में मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराये 13 नक्सली

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): महाराष्ट्र पुलिस की नक्सली विरोधी यूनिट सी-60 ने मुठभेड़ (Naxal Encounter) के दौरान 13 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया। मारे गये नक्सलियों की लाशें गढ़चिरौली के जंगली इलाके एटापल्ली से बरामद की गयी। अभी इस घटना से जुड़ी कई जानकारियां आना बाकी है। इससे पहले बीती 13 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि मोर्चुल के जंगलों में करीब 25 नक्सली इकट्ठा हुए है। खब़र मिलते ही पुलिस ने कॉम्बिंग ऑप्रेशन चलाया। मौके पर दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हुई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर जवाबी कार्रवाई (Counter insurgency) में दो नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया पुलिस पार्टी की भारी गोलीबारी को देखते हुए कई नक्सली मौके से फरार हो गये।

बाद में पुलिस के तलाशी अभियान में एक महिला नक्सली की लाश भी बरामद की गयी। इलाके में बड़ी तादाद में नक्सली साहित्य और दूसरी चीज़ों की बरामदगी की गयी। गौरतलब है कि इस इलाके में नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षाबलों के साथ साथ आम लोग भी उनके निशाने पर रहते है। राज्य पुलिस आये दिन नक्सल विरोधी अभियान चलाती रहती है। पुलिस की सक्रियता के कारण यहां का लाल गालियारा (Red corridor) लगातार सिमटता जा रहा है। दूसरी ओर खब़र सामने आ रही है कि अब कई नक्सली इलाकों में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। नक्सली कूरियर के जरिये पैरासिटामोल और एंटीबॉयोटिक दवाइयां मंगा रहे है। गया, चतरा, पलामू, औरंगाबाद जैसी नक्सली इलाके में कई नक्सली कमांडर और उनके हथियारबंद दस्ते के लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More