न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी):नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज (27 मई 2022) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज (Drugs On Cruise) मामले में क्लीन चिट दे दी। एनसीबी ने मुंबई की कोर्ट में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम शामिल नहीं था। आर्यन खान, अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल ये छह शख़्स हैं, जिनके खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है।
एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नुपुर, मोहक और मुनमुन और अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) में कॉर्डेलिया क्रूज पर रोका। एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी कथित आरोपी लोगों के पास नारकोटिक्स सब्सटेंस (Narcotics Substance) पाये गये।
शुरुआत में मामले की जांच एनसीबी मुंबई ने की थी। बाद में एनसीबी मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। इस एसआईटी की अगुवाई डीडीजी (ऑप्रेशंस) संजय कुमार सिंह ने की थी। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि, “इस मामले की जांच के लिये टीम का गठन किया गया था, बाद में छानबीन को विशेष जांच दल (SIT) ने 6 नवंबर 2021 को अपने हाथों में ले लिया।”
बयान में आगे कहा गया है कि एनसीबी की एसआईटी ने ऑब्जेक्टिव तरीके से जांच की। वाज़िब शक से परे सबूतों की बुनियाद को आगे बढ़ाया गया। एसआईटी द्वारा की गयी जांच के आधार पर एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की गयी है।