न्यूज डेस्क (दिनेश प्रियरंजन): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को बेचैनी महसूस होने पर आज (31 अक्टूबर 2022) मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राकांपा के महासचिव शिवाजीराव गरजे (Shivajirao Garje) ने जारी अपने बयान में कहा कि 81 वर्षीय राज्यसभा सदस्य अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अनुभवी राजनेता ने बेचैनी की शिकायत के बाद डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया।
शिवाजीराव गरजे ने आगे कहा कि- “वो तीन दिनों तक अस्पताल में रहेंगे। उन्हें दो नवंबर को छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वो तीन नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे।”
गरजे ने पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में इकट्ठा न होने की अपील की है। बता दे कि पवार की पिछले साल अप्रैल महीने में निजी अस्पताल में पित्ताशय (ब्लैडर) की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके साथ ही उन्हें मुंह के छाले को हटाने के लिये उनका एडवांस ट्रीटमेंट किया गया था।