NDMC ने 200 से ज़्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तरह करें अप्लाई

नई दिल्ली (निकुंजा वत्स): नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिये सुनहरा मौका। एनडीएमसी (NDMC) फील्ड अटेंडेंट और अन्य पदों के लिये उम्मीदवारों की बंपर भर्ती (Bumper Recruitment) कर रहा है। सभी इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) एनडीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट यानि कि ndmc.co.in से इन पदों के लिये आवेदन (Application) कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

एनडीएमसी भर्ती 2022

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मार्च 2022

वैकेंसी डिटेल:

एनडीएमसी में कुल 200 पद भरे जाने हैं।

फील्ड अटेंडेंट: 43 पद

मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैकेनिकल): 90 पद

रखरखाव सहायक (इलैक्ट्रिकल): 35 पद

एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी): 4 पद

एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III: 10 पद

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III: 7 पद

ब्लास्टर ग्रेड- II (ट्रेनी): 2 पद

क्यूसीए ग्रेड-III (ट्रेनी): 9 पद

एनडीएमसी भर्ती 2022 के लिये इस तरह करें आवेदन

एनडीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।

होमपेज पर ऐप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

ऐप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

ऐप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें।

‘सबमिट’ बटन का सिलेक्ट करें।

भविष्य में इस्तेमाल के लिये प्रिंटआउट लेना न भूलें।

क्या है आवेदन शुल्क?

सभी उम्मीदवारों को ऐप्लीकेशन फीस (Application Fee) के तौर पर कुल 150 रुपये का भुगतान करना होगा, जो नॉन रिफंडबल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More