न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): तेजी से आ रहे चक्रवाती तूफान तौकाते (Cyclone Tauktae) के संभावित खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 24 टीमों की तैनाती गुजरात में कर दी गयी है। पुख़्ता अनुमानों के मुताबिक चक्रवाती तूफान राज्य के तटीय इलाकों से जोरदार तरीके से टकरायेगा। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह के मुताबिक 24 में से 13 टीमों को पंजाब और ओडिशा से बुलाया गया है। उन्होनें कहा कि, हमारी टीमें सभी आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार हैं और स्टैंडबाय पर रहेंगी। जहां जरूरत होगी, वहां तुरन्त टीमें तैनात की जायेगी। ये टीमें आज शाम 5 बजे तक मोर्चा संभालेगी।
इससे पहले आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि, तौकाते चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य अरब सागर (East-Central Arabian Sea) के ऊपर काफी ताकतवर बनता दिख रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है। जिसके बाद ये तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढेगा। 17 मई की शाम को ये गुजरात तट पर पहुंचेगा। 18 मई की तूफान सुबह पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) से टकरायेगा। जिसके बाद ये गुजरात से आगे की ओर बढ़ जायेगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संभावित चक्रवाती हालातों से निपटने और सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से भरूच (Bharuch) पहुंचने का निर्देश दिये है। राज्य सरकार ने सड़क और भवन विभाग, वन विभाग को ये सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि संचार नेटवर्क, सड़कों यातायात और बिजली के कामकाज को ठीक रखा जाये। सड़कों पर पेड़ गिरने के हालातों में उन्हें तुरन्त सड़कों से हटाया जाये।