न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से एक व्यक्ति गौरी शंकर वर्मा उर्फ कल्लू वर्मा को 60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर दीपक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को भी 305 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
SP तोमर ने बताया कि दीपक उर्फ गुड्डू सिंह गौरी शंकर वर्मा उर्फ कल्लू वर्मा को स्मैक की छोटी-बड़ी पुडिया बनाकर देता था जिसे वो क्रमशः 500/- रू0, 2,500/- रू0 व सबसे बड़ी पुड़िया को 10,000/- रू0 में बेंचता था इसके लिए गौरी शंकर को क्रमशः 100, 500 व 1,000/- रू0 कमीशन मिलता था।
आकाश तोमर ने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत एक नामजद आरोपी है जो कि मादक पदार्थ खरीदने/बेंचने का धंधा पिछलें 06-07 वर्षों से कर रहा है। इस अवैध स्मैक की बिक्री से दीपक ने अपनी मां व रिस्तेदारों के नाम से मकान और अन्य सम्पत्तियां अर्जित की हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मु0अ0सं0 322/21 धारा 8/21 NDPC Act के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गौरी शंकर वर्मा के पास से अवैध स्मैक की बिक्री के 1,500/- नकद भी बरामद हुए है।