नई दिल्ली (शौर्य यादव): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज इस साल के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET Result 2020) के नतीज़े घोषित करेगी। परीक्षा देने वाले सभी छात्र नतीज़े एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट (Official website of NTA NEET) पर देख सकेगें। रिजल्ट डिक्लेरेशन से पहले वेबसाइट पर आंसर की भी मुहैया करवाई जाएगी। गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस एक्ज़ाम में 15.97 लाख छात्रों ने अपना नामाकंन दर्ज करवाया था। तकरीबन 15 फीसदी स्टूडेंट कोरोना के कारण एक्ज़ाम देने नहीं पहुँचे। परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज (MBBS and BDS courses) एडमिशन मिलता है।
इस परीक्षा के तहत देशभर में फैले 529 मेडिकल कॉलेजों की 75 हजार से ज्यादा MBBS सीटों और 313 मेडिकल कॉलेजों की 26 हजार से कुछ ज्यादा BDS सीटों पर छात्र का एडमिशन सुनिश्चित किया जाता है। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट कर लिखा कि- महानिदेशक एनटीए (Director General NTA) द्वारा नीट यूजी 2020 नतीज़ों की घोषणा आज की जाएगी। साथ ही, उन्होंने सभी छात्रों को रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दीं।
NEET Results 2020 चेक करने के स्टेप्स
- ntaneet.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
- NEET UG Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गये क्रिडेन्शियल्स भरे जैसे रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर इसे सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप चाहे तो कमांड देकर इसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते है।
- इसके साथ ही अंसार की भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
NEET 2020 के नतीज़ों की वैधता अवधि (validity period) तीन सालों की है। जिसके बाद इसकी मान्यता खत्म हो जायेगी। इसके साथ ही सभी नतीज़े सिर्फ तीन महीनों तक ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रहेगें। जिसके बाद इसे NTA द्वारा हटा लिया जायेगा। ऐसे में सभी छात्र सिर्फ 14 जनवरी 2021 तक ही रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।