भारत और सिंगापुर के बीच हुई बातचीत, जल्द ही शुरू होगी Commercial Filght

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Commercial Filght: सिंगापुर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से डेली दो-दो फ्लाइटों के साथ शेड्यूल कर्मिशियल फ्लाइट सर्विसेज को फिर से शुरू करने के लिये बातचीत कर रहा है। वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक सिर्फ एयर इंडिया के जरिये लोगों को फ्लाइट सुविधायें मुहैया करवायी जा रही थी।

सिंगापुर ने ऐलान किया है कि 29 नवंबर से वो भारत के लिये अपनी वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (Vaccinated Travel Lane– VTL) खोलेगा और एक बार ये कार्यक्रम लागू होने के बाद टीकाकरण वाले यात्रियों के लिये क्वांरटीन की कोई खास जरूरत नहीं होगी। फिलहाल ये दोनों तरफ से यात्रियों की भारी मांग है। तकनीकी रूप से सिंगापुर की वीटीएल व्यवस्था के तहत प्रत्यावर्तन उड़ानों (Repatriation Flights) को शामिल नहीं किया जा सकता है और इस कार्यक्रम में सिर्फ शेड्यूल कर्मिशियल उड़ानें शामिल हैं।

दूसरी ओर सिंगापुर चाहता है कि सिंगापुर एयरलाइंस को भारत में फिर से छोटे पैमाने फ्लाइट ऑप्रेशंस (Flight Operations) शुरू करें। सिंगापुर और भारत के बीच कर्मिशियल फ्लाइट को फिर से शुरू करने के लिये बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। विदेश मंत्री एस.शंकर (External Affairs Minister S. Shankar) इस समय सिंगापुर में हैं और शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं, उनकी बातचीत के दौरान कनेक्टिविटी की बहाली भी सामने आयी।

जयशंकर ने कल (17 नवंबर 2021) सिंगापुर के परिवहन मंत्री से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच यात्रा व्यवस्था बढ़ाने पर चर्चा की। इस मुद्दे पर विदेशमंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि, "परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से मुलाकात कर सिंगापुर दौरे की शुरुआत की। दोनों देशों के बीच यात्रा व्यवस्था बढ़ाने पर भी गहन चर्चा हुई।"

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More