न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): नेपाल (Nepal) में 6.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद बुधवार (9 नवंबर 2022) राजधानी दिल्ली (Delhi) और आसपास के इलाकों में जोरदार झटके महसूस किये गये। नेपाल के दोती जिले (Doti District) में मकान गिरने से तीन लोगों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे।
प्रभावित इलाके से सामने आयी तस्वीरों में तबाह हुए घरों को साफ देखा जा सकता है। मौके पर बचाव दल जिंदा बचे लोगों की तलाश के लिये मलबे में खुदाई कर रहे हैं। नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल (Nepali Army Spokesperson Narayan Silwal) ने बताया कि दो लोग लापता हैं। कम से कम पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि, “मैंने संबंधित एजेंसियों को घायलों और पीड़ितों के तुरन्त मदद और उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।”
दिल्ली एनसीआर में देर रात लगभग 2 बजे लोग अपनी नींद से जागने के लिये मजबूर हो गये और बाहर की ओर दौड़ पड़े क्योंकि झटके बहुत तेज थे। झटके लगभग 10 सेकंड तक बने रहे। नोएडा और गुरूग्राम (Noida and Gurugram) वासियों ने भी इन्हें महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। गाजियाबाद और लखनऊ (Ghaziabad and Lucknow) में भी झटके महसूस किये गये।
भूकंप भारत के उत्तर प्रदेश में पीलीभीत (Pilibhit in Uttar Pradesh) से लगभग 158 किमी उत्तर पूर्व में केंद्रित था। नेपाल के भूकंप केंद्र ने इसकी तीव्रता 6.6 दर्ज की। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की तीव्रता 5.6 बतायी। नेपाल ने रात 8:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गयी। नेपाल में बीते 24 घंटों में कुल तीन भूकंप आये हैं, जिसमें झटके भी शामिल हैं।