बिजनेस डेस्क (राजकुमार): एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited) ने आज (17 फरवरी 2022) खुलासा किया कि उसने 31 दिसंबर, 2021 को खत्म हुई तिमाही में 386.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो बीते वर्ष की इसी वक़्त में दर्ज 483 करोड़ रुपये से 20 फीसदी कम है। कंपनी ने साल 2021 के दौरान 2,145 करोड़ रुपये का सीधा मुनाफा कमाया। नेस्ले इंडिया बतौर वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, नेस्ले इंडिया ने बेहद अस्थिर आर्थिक माहौल के बावजूद बड़े पैमाने पर दोहरे अंकों वाली मिलीजुली आर्थिक बढ़त हासिल की है। साल 2021 के लिये कुल बिक्री में 10.1 प्रतिशत और डोमेस्टिक सेल्स (Domestic Sales) में 10.7 फीसदी का इज़ाफा देखा गया।
वित्तीय नतीज़ों पर बयान देते हुए नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन (Managing Director Suresh Narayanan) ने कहा कि, “2021 बहुत ही चुनौतीपूर्ण साल था। र मुझे टीम हमारे भागीदारों और हितधारकों पर गर्व है। हमने मिलकर हालातों का सामना किया और आगे बढ़ने के लिये दृढ़ संकल्प होकर एक दूसरे को प्रेरित किया।”
बता दे कि कंपनी के कई उत्पादों में उपलब्धता में हुए इज़ाफे के कारण मैगी नूडल्स (Maggi Noodles) में मजबूत विकास गति जारी रही। किटकैट और मंच (kitkat and Munch) ने पूरे वर्ष शानदार इज़ाफा दर्ज की। नेस्कैफे क्लासिक ने दो अंकों की बढ़ोत्तरी जारी रखी। इसके साथ ही ‘क्विक कॉमर्स’ और ‘क्लिक एंड मोर्टार’ जैसे उभरते नये फार्मेट से ई-कॉमर्स में भी इज़ाफा देखा गया।
कंपनी ने कहा कि, कच्चे और पैकेजिंग सामग्री पर मंहगाई का सीधा असर देखा जा रहा है। ये लागत बीते 10 सालों के अपने सर्वोच्च स्तर पर है। हालांकि हम अपनी क्षमता और दक्षताओं के बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं। हम किफायती लागत की दिशा में सभी प्रयास करना जारी रखेंगे और इसे कम करने के लिये व्यवस्थित क्षमता की तलाश करेंगे।
निदेशक मंडल (Board of Directors) ने 2021 के लिये 65.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (अंकित मूल्य INR 10/-प्रति इक्विटी शेयर) की रकम 626.7 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश (Dividend) की सिफारिश की है। 2021 के लिये कुल लाभांश 200 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है, जिसमें 19 मई 2021 को भुगतान किये गये 25.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम लाभांश शामिल है; और 16 नवंबर 2021 को भुगतान किये गये प्रति इक्विटी शेयर 110.00 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश शामिल है।