Sri Lanka Crisis: नई दिल्ली ने भेजी 2 अरब रूपये की मदद, श्रीलंका ने भारत को कहा बड़ा भाई

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (ऋषभ अरोड़ा): Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के पूर्व कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे (Namal Rajapakse) ने आज (23 मई 2022) श्रीलंका को दो अरब रुपये की मानवीय सहायता समेत आवश्यक वस्तुओं की मदद देने के लिये भारत का आभार व्यक्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Former Prime Minister Mahinda Rajapakse) के बेटे नमल राजपक्षे ने कहा कि भारत सालों से श्रीलंका का बड़ा भाई रहा है, जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे।

उन्होनें ट्विटकर लिखा कि- श्रीलंका को भेजी गयी मदद और आवश्यक वस्तुओं के लिये मैं पीएम नरेंद्र मोदी, माननीय सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) और भारत के लोगों का आभारी हूं। भारत निश्चित रूप से सालों से श्रीलंका का बड़ा भाई और अच्छा दोस्त रहा है, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे! धन्यवाद

https://twitter.com/RajapaksaNamal/status/1528575836151877632?s=20&t=M56MfJ_G2neMzEgMsGfLJQ

बता दे कि भारत ने बीते रविवार (22 मई 2022) को श्रीलंका के लिये दो अरब रुपये से ज़्यादा की मानवीय मदद (Humanitarian Aid) की बड़ी मात्रा में खेप सौंपी। इस खेप में 9,000 मीट्रिक टन चावल, 50 मीट्रिक टन दूध पाउडर, 25 मीट्रिक टन से ज्यादा दवायें और अन्य आपूर्तियां खासतौर से शामिल हैं।

कोलंबो (Colombo) पेज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंकाई सरकार द्वारा इसे देश भर में आम लोगों के बीच बांटा जायेगा। ये मानवीय मदद खासतौर से उत्तरी, पूर्वी, मध्य और पश्चिमी प्रांत बंटी जायेगी। साथ ही इसका फायदा समाज के विभिन्न वर्गों को मिलेगा।

श्रीलंकाई प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने देश में चल रहे आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच मदद के लिए “भारत के लोगों” का आभार व्यक्त करते हुए ट्विटकर लिखा कि- “श्रीलंका ने आज भारत से दूध पाउडर, चावल और दवाओं समेत 2 अरब रुपये की मानवीय मदद हासिल कर रहा है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री माननीय एमके स्टालिन और भारत के लोगों का समर्थन के लिये हमारी ओर से आभार”

पड़ोसी देश श्रीलंका को ये मदद उस वक़्त मिल रही है, जब देश गंभीर आर्थिक हालातों, भोजन, ईंधन की कमी, बढ़ती कीमतों और बिजली कटौती से बुरी तरह जूझ रहा है। ये स्थिति बड़े पैमाने पर श्रीलंका के आम नागारिकों को प्रभावित कर रही है, जिसकी वज़ह से उन्हें रोजमर्रा की गुजर बसर के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है।

इससे पहले भारत सरकार ने श्रीलंका को सूखा राशन, दवायें और अन्य आवश्यक वस्तुओं को अनुदान के आधार पर भेजा था।

भारत ने इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकटों में से एक के बीच श्रीलंका की मदद करने के लिये जनवरी 2022 से मुद्रा स्वैप, आवश्यक वस्तुओं के लिये क्रेडिट लाइनों और ऋणों के पुनर्भुगतान (Repayment Of Loans) के माध्यम से नकदी की कमी वाले कोलंबो को लगभग 3 बिलियन अमरीकी डालर देने का वादा किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More