न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): Gurgaon Metro: केंद्र सरकार ने गुड़गांव में ओल्ड सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट (Old City Metro Project) को मंजूरी दे दी है। ये मेट्रो लाइन (Metro Line) शहर के ज्यादातर पुराने शहर को कवर करेगी और लोगों को सीधे कनेक्टिविटी मुहैया करवायेगी। अधिकारी रोजाना 1.25 लाख लोगों के इसमें सवार होने का अनुमान लगा रहे हैं। जीएमडीए को नई मेट्रो लाइन के लिये सिविल वर्क करने को कहा गया है। मेट्रो लाइन के बनने के बाद प्रॉपर्टी मार्केट में तेजी आने की उम्मीद है। ये प्रोजेक्ट अगले चार साल में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगें। ये प्रोजेक्ट काफी हद तक एलिवेटिड होगा।
इस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा द्वारका मेट्रो लाइन (Dwarka Metro Line) में भी जुड़ा होगा। इस वक्त गुरूग्राम में पांच मेट्रो स्टेशन हैं – हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और गुरु द्रोणाचार्य। इस लाइन में 26 मेट्रो स्टेशन जोड़े जाएंगे। एक मोटे अनुमान क मुताबिक नये मेट्रो प्रोजेक्ट (New Metro Project) में सेक्टर 45, सेक्टर 39, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3 और कृष्णा चौक मेट्रो स्टेशन (Krishna Chowk Metro Station) शामिल हो सकते है।
ये लाइन हुडा सिटी सेंटर (HUDA City Center) से गुड़गांव में साइबर सिटी तक शुरू होगी। इस मेट्रो कॉरिडोर में 26 स्टेशन होंगे और बसई से द्वारका तक एक स्पर होगा। इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 28.5 किमी लंबाई एलिवेटेड कॉरिडोर की होगी।
पुराने गुड़गांव शहर के सेक्टर 10, 10ए, सेक्टर 9, 9ए, सेक्टर 4, लक्ष्मण विहार, सूर्य विहार, सेक्टर 4, 7, अशोक विहार, पालम विहार, डूंडाहेड़ा, मोलाहेड़ा, सेक्टर 21, 22, 23 और उद्योग विहार (Udyog Vihar) को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इन इलाकों से मेट्रो लाइन चंद कदमों की पैदल दूरी पर होगी।
इस ऐलान के बाद संभावना है कि 37, 10, 10 ए, 9, पालम विहार एक्सटेंशन (Palam Vihar Extension), सेक्टर 21, सेक्टर 22 और सेक्टर 23 जैसे सेक्टरों की प्रॉपर्टी में उछाल आयेगा। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा सरकार ने बीती 27 मई को मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार ने बीते बुधवार (7 जून 2023) को इसे मंजूरी दे दी।
ये कदम हरियाणा में अर्बन मोबिलिटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। ये एनसीआर के दूसरे शहरों के साथ गुड़गांव की कनेक्टिविटी को भी बढ़ायेगा।