नई दिल्ली (हेल्थ डेस्क): Mysterious Disease: ऐसे समय में जब दुनिया अभी भी कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, इसी दौरान कई रहस्यमयी बीमारियां तिलस्मी तरीके से सामने आ रही है। हवाना सिंड्रोम और सूडान में रहस्यमय बीमारी के बाद, अब कनाडा के एक गुमनाम व्हिसलब्लोअर ने दावा किया है कि हाल ही में कई लोगों में रहस्यमय एक न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें (Neurological Problems) से जुड़े लक्षणों वाली एक बीमारी उभर रही है।
Vitalité स्वास्थ्य नेटवर्क के कर्मचारी ने खुलासा किया है कि ये बीमारी युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। जिसकी वज़ह से लोगों में तेजी से संज्ञानात्मक गिरावट (Cognitive Decline) देखी जा रही है। फिलहाल इस बीमारी को कनाडा के अटलांटिक तट पर बसे न्यू ब्रंसविक में देखा गया है। कई शोधकर्ता बीते दो सालों से इसको समझने की कोशिश कर रहे है, लेकिन फिलहाल वो इस गुत्थी को सुलझाने में नाकाम रहे है।
बीमारी का वजूद साल 2021 में सामने आया। फिलहाल इस बीमारी की चपेट में 48 लोगों के होने का दावा किया जा रहा है लेकिन मोटे तौर पर ये तादाद 150 तक का आंकड़ा भी पार कर सकती है। न्यू ब्रंसविक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिस रफ़्तार से युवाओं ये बीमारी बढ़ रही है, वो चिंता का सब़ब है। वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक भोजन, व्यवहार या पर्यावरणीय जोखिम इनमें से कोई भी कारक इस बीमारी की वज़ह हो सकते है।
रहस्यमयी बीमारी के लक्षण
इस बीमारी की चपेट में 18 से 85 वर्ष के आयु वर्ग में महिलाओं और पुरुषों समान रूप से आ रहे है। याददाश्त की कमी (Lack Of Memory), मतिभ्रम की स्थिति (Hallucinatory State), मांसपेशियों में ऐंठन (Muscle Cramps), बेतरतीब और बेतहाशा ढंग से वजन का घटना (Random and wild weight loss) और कई अहम अंगों में बेहद दर्द होना शामिल है।
रोग के कुछ दूसरे लक्षणों में अनिद्रा, सोचने में कठिनाई और मरीज का सीमित फिजिकल मोबाइलेजशन शामिल है। खास बात ये है कि रहस्यमय बीमारी के लक्षण उन युवा वयस्कों में दिखायी दे रहे हैं जिन्हें पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं रही है। अजीब तरीके से न्यूरोलॉजिकल सिस्टम की खराबी होने के कारण मानवीय तंत्रिका प्रणाली (Human Nervous System) में प्रियन रोग (Prion Diseases) होने के कयास लगाये जा रहे है। इसके तहत इसमें प्रियोंस नामक प्रोटीन सामान्य प्रोटीन को असामान्य रूप से मोड़ने का कारण बनता है, लेकिन टेस्टिंग से पता चला है कि ऐसा नहीं है। कई लक्षण बताते हैं कि रहस्यमय बीमारी में पर्यावरणीय कारकों (Environmental Factors) का अहम योगदान हो सकता है।
केस स्टडी
एक संदिग्ध मामले में एक मरीज शामिल है जिसमें मनोभ्रंश और गतिभंग (Dementia And Ataxia) के लक्षण देखे गये। बाद में ठीक इसी तरह के लक्षण उसकी पत्नी में भी पाये गये। उसके पत्नी उसकी देखभाल करती थी। एकाएक उसमें नींद ना आने, मांसपेशियों का ह्रास (Muscle Loss), मनोभ्रंश और मतिभ्रम (Dementia And Hallucinations) जैसे लक्षण देखे गये।
एक दूसरे केस में डॉक्टरों ने इस रहस्यमय बीमारी से पीड़ित एक शख़्स का वज़न एकाएक गिरते देखा। इस दौरान बीमारी के कारण मरीज अपना 60 पाउंड वज़न खो चुका था। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि इस मरीज को अनिद्रा (नींद न आना) की समस्या हो गयी। वो लगातार मतिभ्रम में घिरा रहने लगा। ब्रेन इमेजिंग (Brain Imaging) के नतीज़ों ने दिखाया कि उसमें शोष (Atrophy) के उन्नत लक्षण (Advanced Symptoms) पाये गये।
बीमारी का संभावित कारण
ऐसी अटकलें लगायी गयी हैं कि ये हालात बीटा-मेथिलैमिनो-एल-अलैनिन या बीएमएए (beta-methylamino-L-alanine or BMAA) के उच्च स्तर के कारण बने है। गौरतलब है कि न्यू ब्रंसविक ज़्यादातर सी-फूड का सेवन करते है। ऐसे में छानबीन के दौरान सामने आया कि लॉबस्टर में बीटा-मेथिलैमिनो-एल-अलैनिन की उच्च सांद्रता (High Concentration) पायी गयी है। इसीलिये बीमारी को भोजन और पर्यावरणीय कारकों से जोड़कर देखा जा रहा है।