Indian Railway का नया नियम, टिकट बुकिंग में मिलेगी इतनी रियायत

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): हालातों और प्रबंधन नीतियों के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) का लगातार नये नियम बनाने पड़ते है। जिससे ट्रेन परिचालन के साथ आम यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलती है। इसी के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने नया नियम निकाला है। जिसके तहत निर्धारित गंतव्य स्टेशन से ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले बनने वाले सीट आबंटन चार्ट के बाद अगर बर्थ खाली रह जाती है तो, इन सीटों के किराये में 10 फीसदी छूट देकर दूसरे यात्रियों को दे दिया जायेगा। इस नये नियम का फायदा उन यात्रियों को मिलेगा, जिन्होनें ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले चालू टिकट लिया हो। इस श्रेणी के टिकटों को टिकट बुकिंग विडों काउंटर (Ticket booking window counter) और आईआरसीटीसी से भी बुक करवाया जा सकता है।

इस नये नियम को इंटरसिटी चेयरकार और तकरीबन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग के लिए लागू कर दिया गया है। 10 प्रतिशत की छूट हर श्रेणी की सीटिंग व्यवस्था में लागू की जायेगा। कोरोनाकाल के दौरान भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेने चलाई। जो कि फिलहाल खाली चल रही है। इन खाली सीटों पर रेलवे बोर्ड द्वारा रियायत देने का फैसला किया गया। जिससे कि हो रहे नुकसान की भरपाई की जा सके। इसी कवायद को मद्देनज़र नज़र रखते हुए, कुछ खास रूट्स पर ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी कम की जा रही है। साथ ही कुछ का परिचालन भी रद्द किया जा रहा है। यात्रियों की कमी देखते हुए रेलवे बोर्ड कुछ और आकर्षक रियायतों का ऐलान भी आने वाले दिनों में कर सकता है। इसी क्रम में कई क्लोन ट्रेनों (Clone train) को भी रोका जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More