न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान के तहत पूरे प्रदेश में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जनपद इटावा (Etawah) जनपद में महिला थानों को मिलकर कुल 21 थाने है जहाँ पर ये महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित किये गये है। इन हेल्पडेस्क को विशेष रूप से संचालन हेतु सभी थानों में कार्यालय/कक्ष पर बनाए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें – SSP आकाश तोमर के दिशानिर्देशों पर थाना लवेदी के अंतर्गत अपहरण एवं हत्या के आरोपी को किया गिरफ़्तार
जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा आज थाना बकेवर में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। तोमर ने कहा कि जनपद के 21 थानों में 11 लाख की लागत से महिला हेल्प डेस्क विकसित किये जा रहे है।
SSP तोमर ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क को हाईटेक बनाने हेतु जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है। ये भी पढ़ें – SSP आकाश तोमर के दिशानिर्देशों पर थाना लवेदी के अंतर्गत अपहरण एवं हत्या के आरोपी को किया गिरफ़्तार