न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI- Popular Front of India) के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी आज (27 सितम्बर 2022) भी जारी रही, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई ठिकानों पर पीएफआई मेम्बरों के परिसरों पर छापेमारी की। इन जगहों में मेरठ और बुलंदशहर (Meerut and Bulandshahr) शहर शामिल हैं। छापेमारी के सिलसिले में कई अज्ञात लोगों को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिये गये लोगों से एजेंसी गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए कुछ लोगों की निशानदेही की है जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हिरासत में लिये गये सभी लोग पीएफआई के मेम्बर हैं। रिपोर्टों के मुताबिक इन पीएफआई सदस्यों के खिलाफ 22 सितंबर को जानकारी मिली थी, जब एजेंसी ने देश भर में 100 से ज्यादा ठिकानों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ विशाल अभियान शुरू किया था।
अब तक 105 पीएफआई मेम्बर्स को गिरफ्तार किया गया और 200 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिया गया। देश की प्रमुख आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए पीएफआई से जुड़े कुल 19 मामलों की छानबीन कर रही है।