न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज (3 फरवरी 2023) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA- National Investigation Agency) को तालिबानी सदस्य होने का दावा करने वाले एक अंजान शख़्स का मेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई शहरों को सुरक्षा के लिहाज़ से हाईअलर्ट पर रखा गया है।
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा कि, ‘आंतकी खतरे मेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया। उसने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला होगा।’ बता दे कि धमकी भरा मेल मिलने के बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सच्चाई का पता लगाने के लिये ज्वॉइंट इंवेस्टीगेशन जांच शुरू की। इससे पहले इसी साल बीते जनवरी में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में धमकी भरी कॉल आयी थी जिसमें अज्ञात कॉलर ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी थी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था। पिछले साल अक्टूबर में शहर के कई हिस्सों में बम रखे जाने की सूचना देने वाला ऐसा ही एक फोन आया था।
हाल ही में मुंबई पुलिस को एक अज्ञात कॉलर का ‘संदिग्ध’ कॉल आया था, जिसमें बताया गया था कि शहर भर में कई अहम इलाकों में बम रखे गये हैं।
मुंबई पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले ने दावा किया कि शहर में इन्फिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट (PVR Mall Juhu and Sahara Hotel Airport) पर तीन बम रखे गये हैं। मुंबई पुलिस ने टारगेट किये जाने वाले इलाकों सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल अज्ञात कॉलर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।