दिल्ली में लगा Night Curfew, फीका रहेगा रात में नया साल का ज़श्न

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): इस बार रात में नये साल का ज़श्न मनाने से रोकने के लिए सख़्त पांबदियां लागू की गयी है। जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है। इसके लिए 31 दिसंबर 2020 देर रात 11 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू दिल्ली भर में लागू रहेगा। ठीक इसी तर्ज पर 1 जनवरी रात 11 बजे और 2 जनवरी सुबह 6 बजे तक यही पाबंदियां फिर से दोहरायी जायेगी। इसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सरकारी फरमान जारी कर दिये है।

इस सरकारी फरमान के मुताबिक राजधानी के किसी भी सार्वजनिक इलाके में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं हो पायेगी। पब्लिक प्लेस पर नए साल का जश्न और सेलिब्रेशन या कार्यक्रम करने की मनाही होगी। हालांकि ज़श्न मनाने की लाइसेंसी जगहें इस नियम के दायरे से बाहर होगी। ये नियम लागू करने से पहले दिल्ली में कोरोना संक्रमण के विस्तृत हालातों की समीक्षा की गयी। दिल्ली सरकार कोरोना के म्‍यूटेंट यूके स्‍ट्रेन (Mutant UK strain) को लेकर काफी सर्तक है। ये वायरस 70 फीसदी ज्यादा रफ्तार से संक्रमण फैलाता है। इसलिए ये एहतियाती कदम उठाया गया है।

सरकार का मानना है कि अगर किसी तरह की ढील दी गयी तो हालात पहले की तरह गंभीर हो सकते है। जिससे पहले किये गये प्रयासों पर पानी फिर सकता है। नये साल पर इकट्ठा हुई भीड़, कार्यक्रम और सार्वजनिक उत्सव के कारण वायरस फैलने की संभावना काफी बढ़ सकती है। जिससे वायरस ट्रांसमिशन की श्रृंखला (Chain of virus transmission) दुबारा बन सकती है। इस नाइट कर्फ्यू के दौरान माल ढुलाई और लोगों की आवाजाही पहले की तरह जारी रहेगी। मतलब कोई भी कहीं आ-जा सकता है। बशर्तें पांच इकट्ठा ना हो तो। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए, दिल्‍ली मेट्रो ने भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी निकासी द्वारों को रात 9 बजे से बंद करने का फैसला लिया है। हांलाकि इस बीच मेट्रो पहले की तरह चलती रहेगी। सभी इंटरसेक्शन पर यात्री रोजाना की तरह ट्रेन बदल सकेगें।

नये साल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने खास इंतज़ाम किये है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, और खान मार्केट दूसरे अहम इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी है। इन इलाकों के रेस्टोरेंट, बैंक्वेट या बार में आने के लिए लोगों को विशेष पार्किंग स्टीकर दिया जायेगा। जिन्होनें पहले से बुकिंग करवा रखी होगी। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 100 से ज़्यादा टीमें सड़कों पर तैनात रहेगी। जिनकी कमान 1500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेगें। दिल्ली सरकार का नियम सख़्ती से लागू करने में दिल्ली पुलिस की मदद होमगार्ड और सिविल डिफेंसकर्मी (Civil defence personnel) करेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More