न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): लंदन की विशेष अदालत द्वारा भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Fugitive diamond trader Nirav Modi) के प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाए जाने के बाद, मुंबई की आर्थर रोड जेल में उसे कैद रमें रखने की तैयारयां पूरी कर ली गयी है। बीते शुक्रवार को जेल अधिकारियों ने बताया कि उस रखने के लिए एक विशेष सेल तैयार कर दिया गया है। बीते गुरुवार को नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत में भारतीय प्रत्यर्पण से बचने के लिए अपनी न्यायिक सुनवाई का हक़ खो दिया। जब जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने लंदन में फैसला सुनाया कि- नीरव मोदी भारतीय अदालतों के सामने जवाबदेह है।
नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में 13,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग (Fraud and money laundering) के आरोपों में जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा। जेल अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, जब नीरव मोदी को मुंबई लाया जायेगा तो बैरक नंबर 12 की तीन स्टोररूम में से किसी एक में रखा जा सकता है। ये उच्च सुरक्षा वाली बैरक है। ये खास तरह के सेल नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे करोड़पति भगोड़े के लिए बनाये गये है।
भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी मार्च 2019 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से लंदन की जेल में सलाखों के पीछे हैं। 49 वर्षीय नीरव मोदी को अपने खिलाफ लगे आरोपों की गंभीरता के कारण कई बार उसकी जमानत याचिका को खाऱिज किया गया। हाल ही में राज्य सरकार ने जेल के अंदर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में केंद्र को आश्वासन का पत्र सौंपा था। इस मामले पर जेल अधिकारियों ने कहा कि 300 वर्ग फुट का सेल बनाया गया है, ताकि ये बेहतरीन सुविधाओं वाले सुसज्जित अपार्टमेंट की तरह लगे।
नीरव मोदी को ऑर्थर रोड़ जेल मिलेगी, ये सुविधायें
इस विशेष सेल में वेंटिलेशन और बाहर का नज़ारा देखने के लिए फ्रांसीसी खिड़कियां (French windows) लगायी गयी है। टॉयलेट और राउंड-द-क्लॉक वाटर सप्लाई के साथ शॉवर की विशेष सुविधा दी गयी है। नीरव मोदी को उस सेल में रखा जायेगा। जहां कैदियों की तादाद बेहद कम होगी। कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए सेल की दीवारों को सफेद रंग से पेंट किया गया है। नीरव मोदी के पर्सनल स्पेस को ध्यान रखचे हुए उसे तीन वर्ग मीटर की मुहैया करवायी जायेगी। कपास चटाई, तकिया, चादर और कंबल जेल प्रशासन की ओर से हाई प्रोफाइल आरोपी को दिया जायेगा।
नीरव मोदी की उच्च सुरक्षा को देखते हुए उसे पर्सनल टॉयलेट और टहलने के लिए अलग से आंगन की व्यवस्था की गयी है। दूसरे कैदियों के मुकाबले उसे पर्याप्त प्रकाश और वेंटिलेशन मिलेगा। इसके साथ ही उसके कैदखाने में काफी ऊंचाई पर पंखे लगाये गये है। उसकी बैरक के बाहर अतिरिक्त गार्डों की तैनाती के साथ चौबीसों घंटों का सीसीटीवी सर्विलांस लगाया जायेगा।