न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये जोरदार पैरवी करते हुए आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बड़ा चुनावी वायदा किया, उन्होनें कहा कि- अगर केंद्र में गैर-भाजपा दलों की सरकार बनती है तो देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो हम निश्चित रूप से पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देंगे। मैं सिर्फ बिहार (Bihar) की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि अन्य राज्यों की भी बात कर रहा हूं, जिन्हें विशेष दर्जा मिलना चाहिये।
जद (यू) नेता नीतीश कुमार जिन्होंने पिछले महीने भाजपा (BJP) पर उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उनसे नाता तोड़ लिया था, ने एक समारोह के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में ये बात कही। बता दे कि नीतीश कुमार लगभग दो दशकों से झारखंड (Jharkhand) के बनने के बाद से ही राजस्व और खनिज संपदा के नुकसान का हवाला देते हुए बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर इस मांग को पूरा करने वाली “केंद्र में किसी भी सरकार का समर्थन करने” की मंशा दिखायी है।