कपूरथला गुरूद्वारे में नहीं मिले बेअदबी के सबूत, FIR में होगा बदलाव: सीएम चन्नी

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज (24 दिसम्बर 2021) कहा कि कपूरथला मामले में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। चन्नी ने ये भी कहा कि मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) में बदलाव किया जाएगा और उसकी बुनियाद पर जांच की जायेगी।

मीडिया से बात करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने कहा कि- “कपूरथला में (कथित बेअदबी के लिये एक व्यक्ति की हत्या), इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बेअदबी की गयी थी। मामले की जांच की जा रही है … एफआईआर में बदलाव किया जाना है।”

अज्ञात व्यक्ति के पोस्टमॉर्टम में धारदार हथियार से हमले का खुलासा हुआ है। कार्यकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ नरिंदर सिंह ने कहा कि, "पोस्टमॉर्टम (Postmortem) में ये पता चला है कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसे कई गंभीर चोटें आयी। गर्दन, सिर और कूल्हे समेत शरीर पर 30 से ज़्यादा नुकीले निशान पाये गये। छाती में किसी नुकीली चीज को डालने का भी निशान है। उसके गले के बाईं ओर कटे हुए निशान से पता चलता है कि उसकी सांस लेने की नली कटी हुई थी। हमने शव की पहचान के लिये डीएनए के नमूने (DNA Samples) ले लिये हैं।"

बता दे कि पोस्टमॉर्टम के बाद नगर निगम द्वारा युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीते 19 दिसंबर को पंजाब के कपूरथला जिले (Kapurthala District) के निजामपुर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति को कथित तौर पर गांव के गुरुद्वारा में 'निशान साहिब' की बेअदबी करने के कथित आरोप में स्थानीय लोगों ने संदिग्ध युवक को पीट-पीट कर मार डाला था।

इस बीच जालंधर रेंज के महानिरीक्षक जीएस ढिल्लों (Jalandhar Range Inspector General GS Dhillon) ने कहा था कि जांच के मुताबिक बेअदबी (Sacrilege) के कोई सबूत नहीं थे और पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि कथित तौर पर बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गये हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More